भाजपा स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय पर ध्वज फहराया, वीडी शर्मा बोले- आज हर जगह कमल खिल रहा

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा की शुरुआत 1980 में मुंबई के अधिवेशन से हुई थी, जहां अटल बिहारी वाजपेयी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। शर्मा ने यह भी बताया कि भाजपा अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय की भविष्यवाणी आज सच हो रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी और भाजपा के संस्थापकों पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरा किए जाने का जिक्र किया।

ढोल नगाड़ो के साथ आतिशबाजी भी की गई 
राजधानी में अलग-अलग जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के सरकारी निवास पर रामनवमी और स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक रामेश्वर शर्मा ढोलों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ झूमते नजर आए। ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई। फूलों की रंगोली से कमल का फूल आकर्षण का केंद्र रहा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है की श्रीराम जिनकी प्रेरणा से उनकी कृपा से जन के कल्याण कार्य कर रहें है उन्ही के प्राकट्य दिवस पर भाजपा का स्थापना दिवस है। उन्होंने  श्रीराम नवमी एवं भाजपा के स्थापना दिवस पर बर्धा दी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *