पहली बार सीएऍफ़ कैम्प के स्थांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- कैम्प मत हटाइए, नक्सली आ जाएंगे

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कांकेर : बस्तर संभाग में जब भी नए कैंप खोले जाने की बात आती है, तब ग्रामीण सड़कों पर उतर आते हैं और कैंप का विरोध करते हैं. कई दफा ग्रामीणों पर गंभीर आरोप भी लगाए जाते है, लेकिन कांकेर जिले से इसके विपरीत मामला निकल कर आया है. दुर्गुकोंदल ब्लॉक के जाड़ेकुर्से गांव में स्थापित सीएएफ कैंप को हटाने जब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो ग्रामीण विरोध में उतर आए.

सीएऍफ़ कैम्प के स्थांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध

जाड़े कुर्से गांव में ग्रामीण बीते दो दिन से दिन-रात सड़क में चटाई बिछाकर प्रदर्शन कर रहे है. ग्रामीणों ने कैंप यथावत रखने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कैंप हटाया जाएगा तो फिर नक्सली गांव में आयेंगे और उन्हें परेशान करेंगे, इसलिए कैंप को नहीं हटाने को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं.

बता दें कि कांकेर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर लोहत्तर थाना क्षेत्र के जाड़ेकुर्सी में नक्सल दहशत की वजह से सीएएफ (CAF) का कैम्प स्थापित किया गया था. लंबे समय तक इलाके में जवानों की मौजूदगी और लगातार सर्च ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर चले गए और इलाके से उनकी मौजूदगी खत्म हो गई है.लंबे समय से इलाके में कोई नक्सल गतिविधि नहीं देखी गई है, जिसके कारण अब कैंप को यहां से हटाने पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी ताकि दूसरे नक्सल इलाके में कैंप को शिफ्ट किया जा सके. लेकिन ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने एक स्वर में कैंप नहीं हटाने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया.

ग्रामीण बोले- बोले- कैम्प मत हटाइए, नक्सली आ जाएंगे

ग्रामीणों का कहना है कि कैंप लगने की वजह से रोड बनी है. स्कूल में पढ़ाई हो रही है. लोग पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. बीएसएफ कैंप के निर्देशन में हमारे गांव के लोगों का आर्मी में सिलेक्शन हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि फोन से सांसद से भी बात की गई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि कैंप नहीं हटेगा. महिलाओं का कहना है कि कैंप लगने के बाद से हम सुख शांति से रह रहे हैं. हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि कैंप न हटाया जाए. कैंप हटेगा तो नक्सली यहां आकर हमें गोली मार देंगे.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हर दस किमी में कैंप खुला तबसे हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यह कैंप भी पांच पंचायत में सर्चिंग करते हैं इसलिए हम सुरक्षित हैं. कैंप हटेगा तो लाल आतंक वाले फिर वापस आ जाएंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *