रायपुर। इंटरनेट मीडिया के जरिए किर्गिस्तान निवासी नीना बेदिनको (25) की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी उसे प्रेमी इमरान फारुखी से पूछताछ नहीं हो सकी है। शुरुआती बयान बस लिया गया है। वहीं शुक्रवार को भी महिला का पीएम नहीं हुआ है। इधर पुलिस ने एंबेसी को विदेशी युवती की खुदकुशी करने की जानकारी मेल द्वारा दे दी गई है। साथ ही एंबेसी के माध्यम से युवती के स्वजनों तक घटना की जानकारी दे दी गई है।
पीएम के लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं :
– नीना का पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी लाश को किर्गिस्तान डिपोट करना है या उसका अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाना है, अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक बाडी को किर्गिस्तान भेजना है या उसका अंतिम संस्कार रायपुर में करना है, यह मृतका के स्वजनों से संपर्क के बाद होगा।
इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती, विवाद होने की बात सामने आई :
– बताया जा रहा है नीना और इमरान का किसी बात पर विवाद चल रहा था। इमरान की शादी हो चुकी है, शायद उसकी पत्नी को इन दोनों के बारे में जानकारी मिलने के बाद विवाद होने लगा था। इसकी जानकारी नीना को भी लग चुकी थी। वहीं पुलिस अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं जुटा पाई है। यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों की दोस्ती कब हुई थी, क्या बोलने पर वह रायपुर आई। इमरान ने नीना को ऐसे क्या आश्वासन दिया कि वह किर्गिस्तान से भारत आकर इमरान के कहने पर रायपुर पहुंची।
रशियन भाषा में लिखा नोट पैड मिला
राजधानी रायपुर के पंडरी थाना इलाके में किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों के आत्महत्या मामले में पुलिस को फ्लैट से एक नोट पैड मिला है, जोकि रशियन भाषा में लिखा है। माना जा रहा है कि इस नोट पैड से पुलिस को कोई सुराग मिले। पुलिस इसे अपने कब्जे में लेकर रशियन भाषा के जानकार से हिंदी में ट्रांसलेट कराने की बात कह रही है। रायपुर की पुलिस ने विदेशी युवती का पासपोर्ट वीजा अपनी कस्टडी में रखा है। दूतावास के जरिए अब किर्गिस्तान संपर्क किया जा रहा है।