भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमऍफ़ फंड को लेकर मंत्री राम विचार नेताम को लिखा पत्र, दीपक बैज ने साधा निशाना

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमऍफ़ को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उनहोंने प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम से डीएमऍफ़ राशि का खनन प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग करने की मांग उठाई है. इसके बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. दीपक बैज ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

रवि भगत ने मंत्री राम विचार नेताम को लिखा पत्र

भाजयुमो छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमऍफ़ को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है. रवि भगत ने डीएमऍफ़ फंड का उपयोग नहीं होने की भी बात कही है. वहीं इसके पूर्व भी रवि भगत ने सोशल मीडिया में मुद्दा उठाया था. मामले मे बीजेपी ने नोटिस जारी किया था. जवाब मिलने पर पार्टी ने उनके आचरण को पार्टी विरोधी नहीं माना था.

दीपक बैज ने साधा निशाना

वहीं रवि भगत के लेटर पर सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर भाजपा  पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि- रवि भगत ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुपर सीएम वित्त मंत्री ओपी चौधरी किसी काम के नहीं, अब वो भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुन रहे. आखिरकार ओपी से लड़कर प्रदेश अध्यक्ष का पद गवां चुके रवि भगत ने मंत्री रामविचार नेताम से डीएमएफ फंड की अनियमितताओं को रोकने निवेदन किया है. मैं पहले ही बोल चुका हूं इस सरकार के भीतरखाने में कुछ भी ठीक नहीं, अब वो दिन दूर नहीं जब सड़क में सिर फुटौव्वल शुरू हो जाए.

रवि भगत को हटाया गया

बता दें कि भाजयुमो के अध्यक्ष रवि भगत कुछ दिनों से बागी तेवर में नजर आ रहे थे. उनके सवालों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को भाजयुमो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. राहुल योगराज टिकरिहा ने पहले टिकट की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. उन्हें राजनीति का पारिवारिक अनुभव है. उनके पिता भी पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *