पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से की मुलाकात, कहा “आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते…”

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करने पहुंचे। भूपेश बघेल के साथ उनकी बहू और बेटी भी मुलाकात करने के लिए पहुंची थीं। चैतन्य बघेल को शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। भूपेश बघेल ने करीब 30 मिनट तक बेटे से मुलाकात की।

बेटे से मुलाकात के बाद बाहर आए भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य बढ़िया है। मैंने उससे कहा कि अगर आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते, क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जेल की यात्रा करते रहे हैं। भूपेश बघेल ने अपने बेटे से कहा कि अब तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो। उन्होंने अपने बेटे का हौसला भी बढ़ाया।

सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार डरा-धमकाकर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन भूपेश बघेल डरेगा नहीं। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल के गिरफ्तार होने के बाद सबसे पहले कॉल मेरे पास राहुल गांधी का आया था। उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी फोन किया था।

मैं दिल्ली जा रहा हूं

भूपेश बघेल ने कहा कि आज रात को मैं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली जा रहा हूं। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि हम विधानसभा में अडानी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। इसलिए सरकार ईडी के जरिए विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लोगों को डरा-धमका कर फंसाना चाहती है। लोगों को बदनाम करना इनका काम है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भूपेश

पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस के विरोध कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *