धमतरी : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में रुके। इस दौरान कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर जमकर कोसा। उन्होंने ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि अभी तक नहीं है, जो बताई जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब राजीव गांधी योजना गोठान योजना जैसी विभिन्न योजना संचालित थी। जिसे भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है, जो कि आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से हर तरीके से जोड़ने का काम करते थे। पहले फल और सब्जी के किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मदद मिलती थी, जो कि अब योजना बंद कर दी गई है। बिजली बिल इन दोनों आसमान छू रहे हैं। स्मार्ट मीटर से लोग काफी परेशान है। भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते टमाटर 50 रुपये किलो खरीदना पड़ रहा है। पिछले एक साल में शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी बाद निर्माण कार्य नहीं चालू हुआ है। भाजपा सरकार का एक साल पूरी तरह से नाकामी से भरा रहा।’
वहीं, बीते दिनों कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा पीसीसी अध्यक्ष को लेकर बयान दिया था और कहा था कि दीपक बैज अपना टिकट नहीं बचा पाए तो उनको सदन के बारे में बोलना नहीं चाहिए। इसके साथ ही कहा था कि कांग्रेस ने उनको सड़क के लायक छोड़ दिया है, जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अजय चंद्राकर की उसकी पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है। कहा कि दिल्ली तक दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन वहां भी कोई सुनने वाला नहीं है। उनकी तकलीफ यह है कि वह मंत्री नहीं बन पाया, जिसके कारण वह इस तरह के बयानबाजी करते रहते हैं। आखिर में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी अजय चंद्राकर को मंत्री पद मिलने का आस है।
