कांग्रेस सरकार पर बरसे पूर्व सीएम रमन सिंह, कहा – कौन सा ताकत है, जो छत्तीसगढ़ में भड़काना चाहता है सांप्रदायिकता

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। दंतेवाड़ा से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज सातवां दिन है. सुबह डोंगरगढ़ माता बम्लेश्वरी का दर्शन कर यात्रा की शुरुवात की गई. दोपहर में यात्रा खैरागढ़ जिले में पहुंची, जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, अब छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर हत्या कर दी जा रही है, आखिर कौन सी ताकत है, जिसके बल पर अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं? चाहे कवर्धा हो, बीरनपुर हो या खुर्सीपार की यह घटना हो, अब इस सबको बढ़ावा देने वाली सरकार को सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है.

रमन सिंह ने कहा, हम लोग कवर्धा की घटना भूले नहीं हैं. भगवा ध्वज को पेड़ के नीचे कुचलने वाला कौन है. कौन सा ताकत है, जो छत्तीसगढ़ में सांप्रदायकिता को भड़काना चाहता है. सरेआम भगवा को चुलने वाले सत्ता में बैठे हैं, इनको सत्ता से उतारने का समय आ गया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *