जमीन का ज्यादा मुआवजा दिलाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार में 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नेशनल हाईवे- 49 पर सड़क निर्माण के दौरान जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। मामला सारागांव थाना क्षेत्र जांजगीर का है। आरोपी लालचंद देवांगन चांपा और अमरनाथ खांडे कोरबा के नवापारा (उरगा थाना क्षेत्र) का रहने वाला है।

बाराद्वार थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि पीड़ित नटवर लाल अग्रवाल (64 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2017-2018 में राष्ट्रीय राजमार्ग- 49 के निर्माण के समय उनकी 2.52 एकड़ जमीन में से 45 डिसमिल डायवर्टेड भूमि थी। जिसका अधिक मुआवजा दिलाने के नाम पर आरोपी लालचंद देवांगन (34 वर्ष) और अमरनाथ खांडे (33 वर्ष) ने 14 अक्टूबर 2017 को उनसे 25 लाख रुपए लिए थे। जब उसे अधिक मुआवजा नहीं मिला और खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत आरोपियों से अपने 25 लाख रुपए मांगे, जिस पर लालचंद और अमरनाथ रुपए देने में टालमटोल करने लगे।

आरोपी लालचंद और अमरनाथ पीड़ित नटवर लाल को रुपए देने के नाम पर 4 सालों तक घुमाते रहे। इससे परेशान होकर नटवर लाल अग्रवाल ने 11 अक्टूबर 2022 मंगलवार को बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लालचंद की गिरफ्तारी उसके घर चांपा (देवांगन मोहल्ला वार्ड क्रमांक-8) से हुई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *