बाराद्वार : वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अपने आप को छग भीम आर्मी का उपाध्यक्ष बताकर चार लाख रूपये की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला बाराद्वार थाना का है। पुलिस के अनुसार बाराद्वार निवासी राजेश सूर्यवंशी ने अपने आप को भीम आर्मी का सक्ती जिले का उपाध्यक्ष और अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात कहते हुए माह नवंबर 2021 माह में दर्राभांठा निवासी नरेश कुमार दिव्य पिता चेतराम दिव्य से उसके बेटे की वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम चार लाख पचास हजार रूपये ले लिया और नौकरी नहीं लगाया।
नरेश कुमार दिव्य के द्वारा रकम वापस मांगने पर वह वर्तमान में अपने आप को भीम आर्मी छग का उपाध्यक्ष बताते हुए तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और पैसा वापस नहीं करने की बात कहता बोल कर धमकी देने लगा। जिस पर नरेश कुमार दिव्य ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपित राजेश सूर्यवंशी के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित राजेश सूर्यवंशी को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।