फ़रसगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों को राशि जारी

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य लगातार प्रगति पर है। कोंडागांव जिले के फरसगांव में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शी भुगतान प्रणाली के माध्यम से अब  हितग्राहियों अनुदान राशि का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यह राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में डीबीटी प्रणाली के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी (प्रथम चरण) तथा PMAy 2.0 के तहत निर्माणाधीन सभी आवासों में नियमानुसार निर्माण प्रगति होने पर, जैसे-जैसे नींव, लिंटल, छत एवं पूर्णता स्तर पर कार्य पूर्ण होगा, उसी अनुरूप शत-प्रतिशत अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

कुछ हितग्राहियों के आधार सीडिंग और बैंक खाता लिंकिंग से संबंधित तकनीकी समस्याएँ सामने आई हैं, जिनके समाधान हेतु नगर निकाय द्वारा संबंधित विभागों एवं बैंकों के समन्वय से निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को अनुदान प्राप्त करने में कोई बाधा न आए।

नगर पंचायत फरसगांव द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि हितग्राही अनुदान राशि की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है तथा सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से योजना का लाभ प्रदान करना निकाय की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

नगर पंचायत फरसगांव प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से “सभी के लिए आवास” के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *