राजनांदगांव। त्यौहारों के दृष्टिकोण से सितंबर महीना खास होने वाला है। आगामी महीने में जहां गणेश विसर्जन, नवरात्र से लेकर ईद की रौनक देखने को मिलेगी। वहीं पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद करेंगे। इसके अलावा दर्जनभर अन्य त्यौहार भी इस महीने पड़ रहे है। जिनमें महिलाएं व्रत रखती है।
सितंबर का आधा महीना भाद्रपद और आधा अश्विन का होने वाला है। इस महीने कई शुभ योग बनते हैं और इन योगों में खास व्रत और त्यौहार पड़ते हैं। ग्रहों और नक्षत्रों के लिहाज से भी सितंबर का महीना बेहद शुभ होता है। सितंबर में गणेश चतुर्थी, महालक्ष्मी व्रत, पितृपक्ष, इंदिरा एकादशी और राधा अष्टमी समेत ललिता सप्तमी का व्रत रखा जाता है।
बंद रहेंगे बैंक-स्कूल
सितंबर महीने के दौरान कुल 10 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। जिसमें शनिवार और रविवार के अलावा अन्य अवकाश भी शामिल हैं। दर असल सितंबर में कई त्यौहार के अवसर पर बैंक अवकाश है। जिनमें ओणम, दुर्गा पूजा आदि शामिल हैं। पूरे भारत में बैंक प्रत्येक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई पेंडिंग काम है तो पहले से ही अपनी योजना बना लेना बेहतर होगा। इसके अलावा स्कूलों में भी बच्चों को त्यौहारों की वजह से देरों छुट्टियां मिलने वाली है।
महीने दो चंद्रग्रहण भी
7 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण भी लगेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है, इसलिए इसका प्रभाव भारतवर्ष पर होगा। चंद्रग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा। चंद्रग्रहण का सूतक काल दोपहर को 12.57 बजे शुरू हो जाएगा। साल का आखिरी और दूसरा सूर्यग्रहण 21 सितंबर को लगेगा। यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। भारतीय समयानुसार यह सूर्यग्रहण रात 11 बजे से लेकर रात 03 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
मनाए जाएंगे यह त्यौहार
इस महीने देरों त्यौहार मनाए जाएंगे। जिनमें 3 सितंबर परिवर्तिनी एकादशी, 4 सितंबर वामन जयंती, 5 सितंबर ईद-ए-मिलाद, ओणम, प्रदोष व्रत, 6 सितंबर गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, 7 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, चंद्रग्रहण, 18 सितंबर गुरुपुष्य योग, 21सितंबर सर्व पितृ अमावस्या, 22 सितंबर शारदीय नवरात्रि शुरू, घटस्थापना, 25 सितंबर विनायक चतुर्थी, 25 सितंबर स्कंद सष्टी, 30 सितंबर दुर्गाष्टमी, सरस्वती पूजा-अर्चना की जाएगी।