रायपुर| बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपए कीमती 27 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। तस्कर जिसके पास गांजा बेचने आया था, उसने ही पुलिस को जानकारी देकर उसे पकड़वा दिया।
एसपी के ऑपरेशन निजात चलाने के बाद अब शहर में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की धरपकड़ कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के चलते शराब, गांजा और नशीली दवा के अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित ईमलीपारा के पास दो युवक गांजा खपाने की फिराक में है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तब दो युवक गांजा लेकर आने वाले युवकों के इंतजार में थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन दोनों लड़कों को दबोच लिया। उनके पास से गांजा नहीं मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की, तब एक्टिवा सवार तस्करों की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों लड़कों से तस्करों की बात कराई और उन्हें गांजा डिलवरी करने के लिए बुलाया। जैसे ही एक्टिवा सवार तस्कर गांजा लेकर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने सिरगिट्टी निवासी सागर मानिकपुरी (25) पिता शांतिलाल, तोरवा के बुधवारी बाजार के पास रहने वाले अनिकेत उर्फ़ सोनू कोरी (22) पिता गंगूराम, सिरगिट्टी के नयापारा निवासी अभिषेक वर्मा उर्फ़ दादू (19) पिता भरतलाल, तोरवा के भवानी मंदिर के पास रहने वाले राज उर्फ़ यश यादव (22) पिता लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 27 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।