दुर्ग : नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पुष्पा फिल्मी स्टाइल में गांजे की तस्करी कर रहे कंटेनर से 3 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने एक कंटेनर और अन्य सामान जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें उमेश यादव, मुस्ताक अहमद और फयाज अंसारी शामिल हैं। आरोपियों के पास से नकदी 95 हजार रुपये भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कंटेनर में छुपाकर गांजा ले जा रहे थे और इसे नागपुर में शाहिद नाम के व्यक्ति को डिलीवर करना था।
दुर्ग पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आगे भी नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए प्रयासरत रहेगी।
गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक कई बड़ी कार्रवाई की गई हैं। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।