जावंगा में गीदम विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

गीदम/दंतेवाड़ा| खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2022-23 के लिए दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ खाद्य निगम बोर्ड के सदस्य विमल सुराना, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष साक्षी सुराना एवं गीदम विकासखंड कोंग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष्य रवीश सुराना ने छत्तीसगढ़ महतारी चित्रपट को माल्यार्पण कर शुभारंभ किए और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, तथा प्रदेश के विकास में युवाओं का अहम भूमिका रही है।

आस्था विद्या मंदिर के बच्चों ने छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अर्पा पैरी के धार” गाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी तथा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, सहायक नोडल अधिकारी तथा खंड स्रोत समन्व्ययक गीदम जितेंद्र शर्मा, बीएमसी अनिल शर्मा ने खिलाडियों एवं कलाकारों को उत्साह किया तथा युवा महोत्सव का महत्व बताते कार्यक्रम प्रारूप जानकारी दी। संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान एवं मधु उके ने अतिथियों को स्वागत कर मंच संचालन किया। हेडमास्टर फरना रिजवी, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, महेंद्र मांडवी, अधीक्षक प्रमोद कर्मा, अधीक्षिका प्रभा यालम ने बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न किया। पीटीआई राजनीस ओसवाल, अजय सिंह, कोमल सिंह एवं नैना ने विधिवध्ध खेल प्रतियोगिता आयोजित किया। सर्व संकुल समन्वयक, सर्व शिक्षक शिक्षिका, सर्व अधीक्षक ने युवा महोत्सव आयोजन करने में अपने सहभागिता दी। पहले दिन कब्बड़ी, खोखो, वादन, क्विज, तात्कालिक भाषण, निबंध, शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें युवक युवती बहुत उत्साह से हिस्सा लिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *