रायपुर। रायपुर में अपने बेटे के रिसेप्शन में मां का जेवर पार हो गया। महिला ने पर्स में सोने का हार डालकर सोफे में रख दिया था। उनका ध्यान इधर-उधर भटक गया। इस बीच चोर ने मौका पाकर गहने चोरी कर लिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
प्रदीप नायर ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि, वो वुड्स स्टेट कचना में रहकर कंस्ट्रक्शन का काम करता है। 17 नवंबर को उनके बेटे अरुण नायर की शादी का कार्यक्रम था। आयोजन पार्क प्लाजा सुनीता पार्क लाभांडी में रखा गया था। इस दौरान उनकी पत्नी डॉक्टर जलजा नायर ने अपने एक पर्स में सोने का पुराना हार रखा था। जो करीब 2 तोला वजनी था। इस दौरान जलजा नायर का काम की वजह से ध्यान भटक गया। इस बीच चोर ने मौका पाकर पर्स से गहने चोरी कर लिए। जब उन्होंने गहने की तलाश की तो वह नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने में भी कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस सीसीटीवी की छानबीन कर चोर की तलाश में जुट गई है।