रतलाम। जावरा शहर पुलिस ने पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे तथा सराफा व्यापारी प्रकाशचंद्र कोठारी की जावरा के बजाज खाना में स्थित दुकान से पांच करोड़ रुपये से अधिक के जेवर चोरी होने के मामले में गुना के एक और व्यापारी आरोपित सागर सोनी को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12.25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए है। मामले में गुना के एक अन्य व्यापारी सहित तीन आरोपित पहले गिरफ्तार किए गए थे। अब तक पुलिस करीब 21 लाख के जेवर जब्त कर चुकी है। शेष माल फरार पांच आरोपितों के पास होना बताया गया है।
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि 15 व 16 सितंबर 2023 की दरमियानी प्रकाशचंद्र कोठारी के घर की किचन की खिड़तकी तोड़कर चोर दुकान में पहुंचे थे तथा वहां से करीब पांच करोड़ रुपये के जेवर व 3.60 रुपये नकद चुराकर ले गए थे।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात गुना के पारदी गिरोह ने की है।कुछ समय बाद पुलिस ने 24 वर्षीय गौरव रधुवंशी पुत्र बुंदेलसिंह रधुवंशी निवासी ग्राम पिपरिया (गुना) को गिरफ्तार किया था। वह कार में आरोपितों को लेकर आया था।
उससे पूछताछ करने के बाद अगस्त 2024 में गिरोह के सदस्य आरोपित 30 वर्षीय गंगू उर्फ गंगाराम पुत्र बापूड़ा निवासी ग्राम नई कनेरी (खेजरा चक्र) जिला गुना व व्यापारी 59 वर्षीय देवेंद्र सोनी पुत्र टीकाराम सोनी निवासी गुना को गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में गंगू ने अपने छह साथियों के नाम बताया थे तथा उसके हिस्से में आए जेवर आरोपित 34 वर्षीय सागदर सोनी पुत्र गजानंद सोनी निवासी नायापुरा वर्धमान कालोनी गुना को बेचना बताया था।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि सागर सोनी व फरार अन्य आरोपितों की तलाश में एएसपी राकेश खाखा व जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय मार्गदर्शन व जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
टीम लगातार गुना जाकर फरार आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी बीच छह मार्च को टीम को सूचना मिली कि सागर सोनी गुना में आया हुआ है।
टीम ने वहां पहुंचकर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सागर के कब्जे से 80 ग्राम सोने तथा पांच किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए।
पहले नौ लाख के जेवर जब्त किए थे, पांच आरोपित फरार
पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए आरोपित देवेंद्र सोनी से करीब नौ लाख रुपये के जेवर जब्त किए थे।मामले में आरोपित कालिया उर्फ कालीचरण उर्फ हरिसिंह पुत्र सागरमल पारदी, पवन पुत्र बापुड़ा पारदी, रामपूजन पुत्र हटेसिंह पारदी व राहुल पुत्र नाथुड़ा पारदी चारों निवासी ग्राम खेजड़ा चक्र (गुना) तथा मुरारी पुत्र जगन्नाथ पारदी निावसी ग्राम खेजड़ा चक्र फरार चल रहे है।