रायपुर| “हर दिन हर घर आयुर्वेद” जागरूकता अभियान के अंर्तगत चरामेंति फाउन्डेशन के बैनर तले शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा अश्वनी नगर, रायपुर स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया| इस शिविर में 100 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए है और जांच परामर्श पश्चात् निःशुल्क दवाई वितरण किया गया|
गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका निःशुल्क उपचार की प्रकिया भी की गई है। साथ में ही श्रुति श्रवण की टीम के माध्यम से कान रोगों की की जांच भी की गई है। यह शिविर सुन्दर नगर वार्ड के पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, चरामेति फाउंडेशन की रायपुर प्रभारी श्रीमति डिंपल मिश्रा, श्रीमति लालिमा साहू,श्री रोशन बहादुर,श्री रंजीत रात्रे,श्री सचिन सिंघल,श्री विकास अग्रवाल,श्री भूषण साहु,श्रीमति रिंकी शुक्ला,श्रीमति उमा स्वामी,श्री अजय पाठक,श्री अभिषेक मिश्रा,श्रीमति पायल अंबानी,श्री सुभाष शर्मा,श्री शिव भोई,श्री ठाकुर राम,प्रेमप्रकाश साहु आदि के प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।