सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में सेठ- साहूकारों पर टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। सेठ- साहूकारों के विरोध के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नफरत फैलाने के आरोप में जेल भेज दिया। यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डागबुड़ा की है। जहां के संदीप एक्का कई दिनों से सेठ साहूकारों के खिलाफ अमर्यादित भाषा में टिप्पणी कर रहा था। वह सोशल मीडिया पर गंदी गालियों के साथ सेठ- साहूकारों के घर उजाड़ने की धमकी भी दे रहा था।
पूर्व में भी उसने इसी प्रकार की टिप्पणियाँ की थी। परंतु उचित जानकारी न होने के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी, जिससे उसका हौसला बढ़ गया था। इस बार जब सेठ साहूकारों को उसकी हरकत का पता चला तो वे गुस्से में आ गए और बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग ने थाने पहुँचकर युवक के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। उन्होंने युवक पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार करने के लिए गाँव में दबिश दी। काफी समय तक पुलिस को चकमा देने के बाद, घेराबंदी करके पुलिस ने संदीप को पकड़ लिया। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख और उनकी टीम ने युवक को धारा 196 (1 क) एवं 296 के तहत नफरत फैलाने के आरोप में जेल भेज दिया है।