रायपुर : सवारी से भरी पिकअप वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया, तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गया। दरअसल दो पिकअप वाहन एक दूसरे के आगे – पीछे चल रही थी, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे मे 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए वही 1 की मौत हो गई हैं। सभी घायलों को 108 के माध्यम से अभनपुर रिफर किया गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर क्षेत्र में आज पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 टी एल 3673 के चालक प्रेमलाल गेंदले के द्वारा स्वयं की लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए को एक्सीडेंट कर दिया गया। गाड़ी पलटने से पिकअप में बैठे 14 लोग घायल हुए हैं एवं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
दुर्घटना में 14 घायल, 1 की मौत
नरेंद्र कुमार बघेल पिता पुनीत राम बघेल उम्र 42 वर्ष ग्राम खोला थाना अभनपुर, चंद्रवती पति संतोष तारक उम्र 50 वर्ष ग्राम खोला थाना अभनपुर, जमुना सोनवानी पति मोतीलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम खोला तुलसी बाई पति कपिल उम्र 35 वर्ष ग्राम खोला रेखा पति मुकेश ढीढी उम्र 25 वर्ष ग्राम खोला चित्ररेखा पति राकेश कुमार ढिढ़ी उम्र 26 वर्ष ग्राम खोला सविता टंडन पति नंद कुमार टंडन उम्र 40 वर्ष ग्राम खोला प्रियांशु बघेल पिता नरेंद्र बघेल उम्र 18 वर्ष ग्राम खोला सोनार कौशिक पिता खूबचंद उम्र 50 वर्ष ग्राम खोला हितेश कुर्रे पिता शंकर लाल कुर्रे उम्र 32 वर्ष ग्राम खोला रुक्मणी तारक पति मुक्ती तारक उम्र 47 वर्ष ग्राम खोला रुक्मिणी बाई पति चेतराम सोनवानी 36 साल ग्राम खोला पूर्णिमा बघेल पति नरेंद्र बघेल 36 साल ग्राम खोला मनोज पाल पिता गांव गौरव पाल उम्र 36 वर्ष ग्राम पोंड थाना गोबरा नावापारा मृतक तोम लाल साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम पोंड थाना गोबरा नवापारा शामिल है|