भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है। कहा, सनातन और धर्म का उन्हें कोई ज्ञान नहीं है। धर्मांधता को बढ़ावा देते हैं। बुंदेलखंड में ऐसे लोगों को उचक्का कहा जाता है।
धर्म की आड़ में राजनीति कर रहे
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश नायक मंगलवार (18 फरवरी) को समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आलोचना की। कहा, पर्ची निकालकर वह धर्मांधता फैलाते हैं। धर्म की आड़ में एक राजनीतिक दल का एजेंडा बढ़ाते हैं।
मुकेश नायक ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री सनातन की बात कहां करते हैं? इस बारे उन्हें कुछ पता ही नहीं है। जिस प्रकार की भाषा वह बोलते हैं, वह बिल्कुल बचकानी है। बुंदेलखंडी में इसे उचक्का कहा जाता है।
पूर्व मंत्री नायक ने कहा, मैं सिर्फ राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। उनसे ज्याद धार्मिक और आध्यात्मिक हूं। धीरेंद्र शास्त्री रामचरित्र मानस, श्रीमद्भगवत और बाल्मीकी रामायण जिस विषय में चाहें, मैं बहस करने को तैयार हूं। मेरे सवालों का जवाब दे दिया तो मुंडन करवाकर मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
मुकेश नायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जिस तरीके से भागवत बोलते हैं, वह सुनकर मुझे बहुत शर्म आती है। यह हमारे धर्म गृंथों और ऋषि परंपरा का मजाक है। मजमा लगाकर वह जिस तरह इन गृंथों की व्याख्या करते हैं, उसे देखकर हंसी आती है।