कलेक्ट्रेट में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल का हुआ विक्रय

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

कलेक्टर संग जिला पंचायत सीईओ ने भी खरीदा हर्बल गुलाल

कोण्डागांव| बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में झांटीबन के मां शीतला स्व-सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाकर समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल का विक्रय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी सहित जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा हर्बल गुलाल का क्रय किया गया। इसके साथ ही जिला कार्यालय के अधिकारियों तथा यहां आने वाले आगंतुको में भी हर्बल गुलाल क्रय हेतु उत्साह देखने को मिला ।

इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. हितेश मिश्रा ने बताया कि विगत 3 वर्षो से झांटीबन की मां शीतला स्व-सहायता समूह द्वारा हर वर्ष होली के अवसर पर हर्बल गुलाल का निर्माण पलास, धवई, सिन्दुर, मेहन्दी, चुकन्दर, लाल भाजी, पालक, हल्दी एवं गुलाब जल से हर्बल गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव द्वारा समूह को तकनीकी मार्गदर्शन के साथ आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गये है। यह गुलाल होली पर बाजारों में बिकने वाले हानिकारक रासायनिक गुलालों से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे त्वचा में एलर्जी, अस्थमा, सिर दर्द, खुजली एवं इनफेक्शन से बचाता है तथा त्वचा को शीतलता प्रदान करते हुए प्राकृतिक वस्तुओं से बनने के कारण त्वचा के लिए गुणकारी भी होता है। हर्बल गुलाल के निर्माण हेतु समूह के सदस्यों द्वारा वर्ष भर आवश्यक वनोत्पादों का संग्रहण किया जाता है। इस वर्ष कोण्डागांव के वार्षिक मेले में कृषि विभाग के प्रर्दशनी में ही हर्बल गुलाल का विक्रय किया जायेगा साथ ही होली के दो दिवस पूर्व घड़ी चौक में भी स्टॉल लगाकर विक्रय करने की योजना तैयार की गई है। जिला कार्यालय में आज समूह द्वारा 5 हजार रूपये के हर्बल गुलाल का विक्रय किया गया।ज्ञात हो कि पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा समूह को हर्बल गुलाल उत्पादन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ लोक स्वास्थ्य एवं परम्पराओं को जीवित रखते हुए नवाचारी प्रयोग हेतु सम्मानित भी किया गया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *