लाल भाजी, चुकुन्दर और पालक से बने हर्बल गुलाल, मार्केट में डिमांड ज्यादा, ग्रामीण महिलाओ ने तैयार किया बड़ा आर्डर

Featured Latest खरा-खोटी विशेष लेख

कोरबा : होली का पावन पर्व रंगों के बिना अधूरा है. इस बार बाजार में लोग हर्बल रंग खरीदना पसंद कर रहे हैं.क्योंकि हर्बल रंगों से त्वचा और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता.बात यदि कोरबा की करें तो यहां की महिला स्वसहायता समूह ने होली के लिए खास हर्बल गुलाल तैयार किया है. जिसकी मांग बाजार में अधिक है.

महिला स्व,सहायता समूह ने तैयार किया हर्बल गुलाल :

कोरबा दोंद्रो गाव में कई स्व सहायता समूह की महिलाए है जो ख़ास तरीके से हर्बल गुलाल बना रही है, पिछली बार भी समूह की महिलाओ ने हर्बल गुलाल तैयार किया था जिसे जनता ने हाथो-हाथ लिया.इस बार पिछली बार की तरह डिमांड ज्यादा है इसलिए महिलाए पिछली बार की तुलना में अधिक मात्रा में गुलाल तैयार कर रही हैं. महिलाएं हर्बल गुलाल को तैयार करने के लिए देसी तरीका अपना रही है. इस गुलाल को बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.उससे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं होता है.

कैसे तैयार किया जा रहा है हर्बल गुलाल :

महिलाएं हर्बल गुलाल तैयार करने के लिए अरारोट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं-जो आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाता मोगरा फूल का इस्तेमाल किया है. इसके लिए फूलों का रस निकालकर आखिरी में गुलाल में मिलाया जाता है. इसलिए ये केमिकल गुलाल से कहीं बेहतर है.

कितना है भाव? :

महिलाओं ने जिस हर्बल गुलाल को तैयार किया है;वो काफी किफायती है. जिससे आम इंसान की जेब पर भी असर नहीं पड़ता है. जहां केमिकल युक्त गुलालके 100 ग्राम की कीमत 25 से 30 रुपए है.वहीं हर्बल गुलाल को थोक के भाव में लेने पर 100 रुपए प्रति किलोग्राम में मिल जाता है. मार्केट में यदि किसी को थोक के भाव गुलाल नहीं चाहिए, उनके लिए छोटे पैकेट्स भी उपलब्ध हैं:बाजार में छोटे पैकेट्स की कीमत 10 से 20 रुपए के बीच है.

आमदनी बढ़ी , बड़ा ऑर्डर भी मिला :

जय अंबे समूह की अध्यक्ष कुंती दुबे के मुताबिक अरारोट पाउडर में फ्रूट और सब्जी कलर का इस्तेमाल करते हैं-खुशबू के लिए भी फूलों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पूरी तरह से हर्बल गुलाल है. नेचुरल तरीके से तैयार किया जाता है. इस बार डिमांड भी ज्यादा है. 50 किलोग्राम हमने तैयार कर लिया है. 50 किलो और तैयार करेंगे, ताकि टारगेट के अनुसार आपूर्ति की जा सके.

देवी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष नीलिमा चंद्रा का कहना है कि हमने इसके दाम भी काफी किफायती रखे हैं. 10-20 रुपए पैकेट में हर्बल गुलाल उपलब्ध करा रहे हैं. पिछले साल हमने इसके लिए ट्रेनिंग ली थी. एक से डेढ़ घंटे में ही हम यह गुलाल तैयार कर लेते हैं, सभी महिलाएं मिलकर गुलाल तैयार कर रहे हैं. समय में मार्केट तक पहुंचाना भी है. इस साल हमारे पास ज्यादा तादाद में ऑर्डर आए हैं.

महिलाएं कर रही हैं मार्केटिंग :

महिला स्व-सहायता समूह ने हर्बल गुलाल को घर-घर पहुंचाने के लिए मार्केटिंग भी की है.इसके लिए मार्केटिंग टीम ने दुकानों में सर्वे किया है. इसके बाद उन्हें सीधे गुलाल उपलब्ध करा रही हैं:बीच में बिचौलिया नहीं होने पर महिलाओं को सीधा लाभमिल रहा है.इसी के साथ महिलाओं के पास सरकारी विभाग से भी ऑर्डर आए हैं.जिसे तैयार करने के लिए महिलाओं ने दिन रात मेहनत की है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *