गैंगवार कराने वाला हिस्ट्रीशीटर मैडी गिरफ्तार, पुलिस ने खेत में दौड़ाकर दबोचा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बिलासपुर : शहर में गैंगवार कराने वाला हिस्ट्रीशीटर मैडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार था, जिसके बाद एसपी ने तारबाहर टीआई को अल्टीमेटम देकर दो दिन के भीतर उसे पकड़ने का निर्देश दिए था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। वह मुंगेली में छिपा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

बीते शनिवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास हैवंस पार्क होटल के सामने गली में भास्कर वर्मा की बाइक खराब हो गई थी। वसीम भास्कर गैंग से है और मैडी गैंग के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। भास्कर वर्मा के अकेले होने की खबर मिलते ही मैडी गैंग के साथी कार और बाइक में सवार होकर पहुंच गए और उसे घेर कर लोहे के हथियारों से लैस युवकों ने उसकी ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में भास्कर वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी भी आया सामने, तलाश में जुट गई थी पुलिस

युवक पर जानलेवा हमला करने का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें हथियारों से लैस 8-10 युवक भास्कर वर्मा को घेर कर मारते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ही लग रहा है कि युवक उसकी हत्या की प्लानिंग से आए थे। हमलावरों में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू साबिर उर्फ रानू खान, गोलू विदेशी, आदित्य प्रकाश दुबे, सोनू खान प्रिंस शर्मा काव्य गढ़वाल और अन्य हमलावर शामिल थे। पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था।
मुंगेली में पकड़ाया फरार मैडी

इस वारदात के बाद से पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर मैडी फरार हो गया था। वहीं, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस घटना से नाराज SP संतोष कुमार सिंह ने तारबाहर टीआई मनोज नायक को जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ ही दो दिन के भीतर मैडी को नहीं पकड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रियता से मैडी की तलाश कर रही थी। इस बीच पता चला कि वह मुंगेली में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम मुंगेली पहुंच गई। रात करीब तीन बजे पुलिस ने खेत के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। वह अपने साथी के साथ खेत में भागने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *