ग्वालियर : जिले में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सख्श ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्याकर दी। युवती की 4 दिन बाद 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन 14 जनवरी को पिता ने गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मामले में चचेरे भाई को भी आरोपी बनाया गया है। वह फरार है।
घटना मंगलवार रात 8 बजे की है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी महेश गुर्जर ने बेटी तनु गुर्जर को गोली मारी है। गोली लगते ही तनु जमीन पर गिर गई। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, वारदात में उनका सहयोग करने वाला भतीजा राहुल गुर्जर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
चचेरा भाई राहुल भी आरोपी
ग्वालियर में इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। 18 जनवरी को तनु की शादी थी, लेकिन पिता और चचेरे भाई ने हत्या कर दी। तनु किसी और से शादी करना चाहती थी। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किसी और से शादी करना चाहती थी तनु
महेश सिंह गुर्जर हाईवे पर ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बेटी की शादी बिना सहमति की थी। तनु अगारा के युवक से शादी करना चाहती थी। पिता ने कई बार समझाया, लेकिन दो दिन पूर्व उसने एक वीडियो जारी कर बताया कि परिवार के लोग जबरन शादी कराना चाह रहे हैं। इस वीडियो की जानकारी लगते ही महेश आपा खो दिया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तनु का खून से लथपथ शव मिला।
हत्या से पहले तनु गुर्जर ने क्या कहा?
तनु गुर्जर ने वीडियो में बताया कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन 6 साल पुराने हैं। मेरे परिजन पहले शादी के लिए राजी थे, लेकिन फिर मना कर दिया। वह अब किसी और से शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके लिए मुझसे मारपीट भी करते हैं। हत्या की धमकी देते हैं। मैं जिस युवक से प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वह आगरा के रहने वाले हैं। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे परिजन होंगे।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने जुटाए साक्ष्य
सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। महेश पुलिस को देखते ही पिस्टल लहरते हुए भागने लगा था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, राहुल फरार है। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।