भोपाल : राजधानी भोपाल में एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप, गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद मामले में पुलिस अब तक कुल 5 आरोपियों को पकड़ चुकी है, लेकिन छठा आरोपी अबरार अभी भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब है, जबकि सातवां आरोपी पहले ही मारा जा चुके है.
साल1992 में राजस्थान के अजमेर जिले में हुए घिनौने कांड जैसी वारदात भोपाल में 7 अपराधियों के एक गैंग ने अंजाम दिया. गैंग ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए पहले यौन शोषण किया, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दूसरों से उनका रेप कराया.
6 मुस्लिम युवकों ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर रेप किया
गिरफ्तार गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज के मोबाइल फोन से बरामद पीड़ित छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो किसी की भी रूह कंपाने के लिए काफी हैं. कैसे 6 मुस्लिम युवकों के गैंग ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर पहले रेप किया और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने साथियों से उनका गैंगरेप कराया.
जानिए, भोपाल में घिनौने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों का कच्चा चिट्ठा
भोपाल के निजी कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ रेप, गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद कांड में कुल 7 नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक आरोपी खुदकुशी कर चुका है. भोपाल में घिनौने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों का पूरा कच्चा चिट्ठा हमारे पास हैं. एक-एक आरोपी की पूरी कुंडली और उनकी काली करतूतें आपको अंदर से झकझोर देंगी.
सामने आए गैंग सरगना फरहान अली के पिता रिजवान ने अफसोस जाते हुए कहा कि, ‘मेरे बेटे ने जो गलत किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. इस मामले में जो भी गुनहगार है उसे सख्त सजा मिले. फरहान गुनहगार है तो ऐसी सजा मिले उसे कोई ऐसा अपराध दोबारा न करें.’
आरोपी नंबर 1- फरहान
फरहान अली, गैंग सरगना और मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज एक MBA ग्रेजुएट है. फरहान अली हिंदू लड़कियों को सबसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर रेप करता था. उस रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाता और बाद में वो वीडियो दिखाकर पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. इसी तरह का उसने अपना एक गैंग तैयार कर साथियों से भी ये काम करवाना शुरू किया और उनके अश्लील वीडियो मंगवाता रहा. फिर उन पीड़िताओं को साथियों की मदद से अपने पास बुलवाता और वीडिया दिखाकर रेप करता था.
आरोपी नंबर 2- साहिल खान
साहिल खान, फरहान के गैंग की मुख्य कड़ी है. मूल रूप से पन्ना का रहने वाला है, लेकिन अशोका गार्डन इलाके में रहकर डांस क्लास चलाता था. जिसमें करीब 30 हिंदू लड़कियां पंजीकृत थी. यही साहिल का टारगेट था. झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका रेप करना. बाद में वही वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करना.
मुख्य आरोपी फरहान के पिता रिजवान खान ने एक बयान में पूरे कांड पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे फरहान ने इतनी घिनौनी हरकत की है. घर में तो बिल्कुल शरीफ और धार्मिक लड़कों की तरह रहता था.
आरोपी नंबर 3- अली खान
अली खान, आरोपी अली खान ने एक छात्रा को लव जिहाद के मायाजाल में फंसाकर रेप किया और बाद में उसका अश्लील वीडियो फरहान को भेजा. फिर वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हुआ और दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को फरहान के साथ भी अवैध संबंध बनाने को मजबूर किया गया.
आरोपी नंबर 4- साद खान
साद, चौथा आरोपी साद पेश से एक मैकेनिक और गैंग सरगना फरहान अली का जिगरी यार है. साद लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था. साद पर आरोप है कि वो लड़कियों को गांजे का नशा करवाता था. इसके बदले उसे पैसे मिलते थे. भोपाल पुलिस ने होटल से गांजा डिलीवरी की पुष्टि की है.
आरोपी नंबर 5- नबील खान
नबील खान, आरोपी नंबर 5 नबील खान गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. बिहार का रहने वाला नबील खान पढ़ाई के लिए भोपाल आया था, लेकिन फऱहान अली से जुड़कर क्राइम करने लगा. नबील खान का काम गैंग की शिकार लड़कियों के अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बताना था.
आरोपी नंबर 6- अबरार खान
अबरार, आरोपी नंबर 6 अबरार अभी भी पुलिस को चकमा देने में सफल है. कोलकाता का रहने वाले अबरार पर एक लड़की का रेप कर उसका वीडियो मुख्य आरोपी फरहान को भेजने का आरोप है. अब तक फरार चल रहा अबरार भी अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बता रहा था.
गौरतलब है भोपाल गैंग रेप और लव जिहाद कांड में मुख्य आरोपी फरहान के पिता रिजवान खान ने एक बयान में पूरे कांड पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे फरहान ने इतनी घिनौनी हरकत की है. घर में तो बिल्कुल शरीफ और धार्मिक लड़कों की तरह रहता था.