प्रेम विवाह का खौफनाक अंत : पत्नी का घर लेट आना गुजरा नागवार, दुपट्टे से गला घोंटकर पति ने की हत्या

Featured Latest मध्यप्रदेश

रीवा : रीवा में एक दिन पूर्व हुई नाबालिक पत्नी की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नाबालिक पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है, जिसने दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया।

बताया गया कि एक दिन पूर्व बिछिया थाना क्षेत्र स्थित कुठुलिया में किराए के मकान में रहने वाले सैफ खान के कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी गई थी। बिछिया पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का ताला बाहर से बंद था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी।

पुलिस ने ताले को तोड़कर पाया गया कि कमरे के भीतर एक महिला की लाश पड़ी हुई है। लाश किसी और कि नहीं बल्कि किराए से रहने वाले मोहम्मद सैफ की पत्नी जास्मीन उर्फ उल्फत जहां की है।

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि यह कमरा बीते 24 घंटे से बंद था और कमरे में रहने वाला सैफ गायब है।प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कर शव को जहां पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया तो वहीं आरोपी की पता तलाश में जुट गई, जिसे पुलिस ने सिलपरा बाईपास के समीप घेराबंटी कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने तकरीबन एक से डेढ़ वर्ष पूर्व नाबालिक पत्नी के साथ प्रेम विवाह रचाया था। आरोपित की पत्नी जासमीन शहर के ही एक कपड़ा दुकान में काम करती थी और अक्सर दुकान के काम के चलते वह घर पर लेट आई थी। यह बात पति को नागवार गुजर रही थी और इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। जिस वजह से उसने हत्या की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *