रायपुर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण हादसा हो गया, शुक्रवार की रात महाकुंभ में स्नान करने आ रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालु उछलकर सड़क पर गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बोलेरो से निकाला। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में बजे हुआ।
बोलेरो सवार कोरबा से महाकुंभ आ रहे थे
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर महाकुंभ आ रहे थे। बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। तेज रफ्तार बोलेरो प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर महाकुंभ से लौट रही बस से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिरे। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई। बस सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं।
एमपी के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी बस
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही कमिश्नर, कलेक्टर सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 10 को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।