कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. नेशनल हाइवे 30 पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मसोरा टोल प्लाजा के पास एक खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो जा टकराई है. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया.
हादसे में 6 लोगों की मौत
हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग घायल हैं. स्कॉर्पियो में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, जो कोंडागांव से वापस जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल बड़ेडोंगर निवासी हैं. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
हादसे के बाद कोंडागांव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कोंडागांव से डोंगर के लिए निकली थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित मसोरा टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई. घटना में स्कॉर्पियो में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल हादसे में घायल 7 लोगों का इलाज चल रहा है.
फिल्म देख कर आ रहें थे स्कॉर्पियो सवार
जानकारी के मुताबिक स्काॅर्पियो में सवार सभी लाेग देर रात कोंडागांव से फिल्म देखकर निकले थे. रात करीब 12 बजे फिल्म देखकर निकलने के बाद सभी अपने घर बड़ेडोंगर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी भैसाबेडा बड़ेडोंगर क्षेत्र के रहने वाले है. हादसे के समय स्कॉर्पियो में करीब 13 लोग सवार थे.
