होटल व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे लहुलूहान हालत में मिला शव

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अज्ञात आरोपियों का कोई सुराग नहीं

रायपुर| मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम रोमन नेताम (31 वर्ष) है, जो मानपुर का होटल व्यवसायी है। वारदात मोहला थाना क्षेत्र के पानाबरस के पिपरखार रोड के पास हुई।

एसडीओपी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि पुलिस को आज सुबह लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि पिपरखार में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। युवक का गला रेता हुआ है। उसकी शिनाख्त रोमन नेताम के रूप में हुई है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आसपास के लोगों और परिजनों से बात की जा रही है, ताकि आरोपियों का कुछ सुराग लग सके।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि रोमन की किसी से आपसी रंजिश तो नहीं थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी वाय.अक्षय कुमार और एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे भी पहुंचे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *