अवैध संबंधो के चलते गर्भवती पत्नी की पति ने की हत्या

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| रायगढ़ जिले में पराई औरत से संबंध रखने के खिलाफ आवाज उठाने वाली गर्भवती पत्नी का कत्ल उसके पति ने कर दिया। इसके बाद उसने इसे हादसे का रंग देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का पर्दाफाश हो गया। जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

धरमजयगढ़ एसडीओपी  दीपक मिश्रा ने बताया कि दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला के रहने वाले किशोर पटेल (34 वर्ष) ने अपने ससुराल में पत्नी उर्मिला की मौत की खबर दी। उसने कहा कि, उर्मिला पटेल (30 वर्ष) की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई है। उर्मिला को 9 माह का गर्भ था और उसकी डिलीवरी इसी महीने में होनी थी। मायके वाले खबर मिलते ही बेटी के घर पहुंचे। तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जब रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उर्मिला की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। जिसका पता पत्नी को चल गया था। वो बार-बार उस महिला से संबंध तोड़ने के लिए कहती थी। इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

आरोपी पति ने बताया कि पहले तो उसने पत्नी का गला घोंटा और इसके बाद उसे सीढ़ी से धक्का दे दिया। इसके बाद हर जगह हल्ला फैला दिया कि उसकी पत्नी की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई है। आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बनेकेला के किशोर और लैलूंगा की उर्मिला का 2010 में प्रेम विवाह हुआ था। दोनों को 8 साल का एक बेटा है और वो दूसरी बार मां बनने जा रही थी, लेकिन पति ने अपनी पत्नी के साथ-साथ अजन्मे बच्चे की भी जान ले ली।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *