पत्नी को पड़ोसी से बात करते देख पति का चढ़ गया पारा : कुल्हाड़ी मारकर कर दी पड़ोसी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में सोमवार को हुई एक सनसनीखेज हत्या की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हालांकि, पुलिस की सक्रियता के चलते वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद और आपसी रंजिश सामने आ रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव उसके घर से कुछ दूरी पर जयशंकर के घर से लगे बाड़ी के पास आंगन में पड़ा देखा। शव के चेहरे और सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना करतला थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। शव का पंचनामा कर प्राथमिक जांच शुरू की गई। हत्या की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि सबूतों के आधार पर आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड के श्वान ‘बाघा’ ने अहम भूमिका निभाई।

शव से गंध लेने के बाद श्वान सीधे पड़ोस में रहने वाले जयशंकर के घर पहुंचा। इस संकेत के बाद पुलिस का संदेह जयशंकर पर और गहरा गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सूत्रों के अनुसार मृतक नंदकुमार पटेल का आरोपी जयशंकर के घर आना-जाना था। बताया जा रहा है कि नंदकुमार अक्सर जयशंकर की पत्नी से बातचीत करता था और हंसी-मजाक व छींटाकशी करता रहता था। रविवार रात जब जयशंकर घर लौटा तो उसने नंदकुमार को अपनी पत्नी के साथ बातचीत और मस्ती करते हुए देख लिया। यह दृश्य उसके लिए असहनीय हो गया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

विवाद धीरे-धीरे उग्र होता गया और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गुस्से से तमतमाए जयशंकर ने नंदकुमार को घर से लगे बाड़ी की ओर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों के कारण नंदकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *