मैंने सिर्फ उससे ही प्यार किया… प्रेम में मिले धोखे के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड को बताया जिम्मेदार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने बीते 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपने बायफ्रेंड पर इज्जत बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

बॉयफ्रेंड के दोस्तों को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने अपने मोबाइल पैटर्न लॉक का सिंबाल भी बनाया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों के साथ मोहल्ले वालों ने स्मृति नगर चौकी के सामने प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की हिरासत में आरोपी

पुलिस ने आरोपी बायफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर हिरासत में ले लिया है।

बॉयफ्रेंड के दोस्तों की भूमिका संदिग्ध

जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली थी। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने उसके बॉयफ्रेंड आदी बारले और उसके दोस्तों के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है।

किशोरी का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले आदी बारले से बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन व वॉट्सअप पर बातें भी होती थी।

किशोरी के वाट्सएप चैट व सुसाइड नोट से यह स्पष्ट हो रहा है कि आरोपित आदी बारले ने उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे। किशोरी और आदी बारले 16 फरवरी की शाम को आखिरी बार मिले थे। उसी दौरान किशोरी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

इज्जत बर्बाद करने का शब्द इस ओर कर रही इशारा

सुसाइड नोट और वाट्सएप चैट से ये तो स्पष्ट हो चुका है कि किशोरी के बायफ्रेंड ने उससे दुष्कर्म किया था, लेकिन उसके दोस्तों की भूमिका स्पष्ट नहीं है। सुसाइड नोट और मृतका के मोबाइल से मिले वाट्सएप चैट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसके बायफ्रेंड ने एक योजना के तहत अपने दोस्तों को उस समय इशारा देकर बुलाया, जिस समय वो उसके साथ निजी पल बिता रहा था।

किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में थी और उसी समय आदी के दोस्तों ने देख लिया था। चैट में किशोरी ने ये भी लिखा कि उसके दोस्तों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी, जिससे वो उसे ब्लैकमेल करने वाले थे। उसने अपनी चैट में बार बार इज्जत बर्बाद करने की बात लिखी थी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *