भोपाल : सांसद आलोक शर्मा बुधवार को लव जिहाद के मामले में जमकर बरसे. भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद ने कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. उन्होंगे आगे कहा कि मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है. लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा.
‘टारगेट कर लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है’
सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है. लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा. ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट किया जा रहा है. टारगेट कर लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि पांच जून को हिंदू समागम होने जा रहा है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी भोपाल आ रहे है. हिंदुओं एक हो जाओ. पुराने भोपाल में हिंदू आबादी का मुद्दा उठाते हुए सांसद ने कहा कि वहां हिंदू आबादी घटती जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से होना चाहिए. जिससे लव जिहाद करने वालों की एंट्री ना हो. अभी भी वक्त है, संभल जाओ.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया. 29 अप्रैल को इस मामले में 5वीं FIR दर्ज कराई गई है.
डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.