आईजी अमरेश मिश्रा ने 4 उप निरीक्षकों समेत 12 पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर, आदेश जारी

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कड़े तेवर दिखाते हुए चार उप निरीक्षक को समेत 12 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. रायपुर रेंज पुलिस स्थापना बोर्ड ने इस पर मोहर लगा दी है. इनमें से कई के खिलाफ आईजी को शिकायती भी मिली थी. इसके बाद रेंज स्थापना बोर्ड ने उनका ट्रांसफर कर दिया.

12 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर

4 उप निरीक्षक के नाम 

सउनि सुरेश मिश्रा रायपुर का गरियाबंद

3 सउनि विजय वर्मा महासमुंद का रायपुर

प्रआर 1279 महेश्वर नेताम रायपुर का  गरियाबंद

4 आर 2275 असवन कुमार साहू रायपुर का धमतरी

8 पुलिस कर्मी भी शामिल

संजय तिवारी सउनि गरियाबंद का महासमुंद

पुष्पानंद ध्रुव सउनि धमतरी का रायपुर

भगत सिंह पालेश्वर प्रआर 63 गरियाबंद का महासमुंद

विजय मिश्रा प्रआर 109 गरियाबंद का बलौदाबाजार

रंजीत साहू प्रआर 356 गरियाबंद का रायपुर

इंदल राम साहू 601 गरियाबंद का रायपुर

संतोष कुमार कोसले आर 966 बलौदाबाजार का रायपुर

विक्रम कुमार चतुर्वेदी आर 615 बलौदाबाजार का रायपुर

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *