सवा लाख की अवैध शराब जब्त : पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को 150 नग अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त समान की कीमत लगभग 1 लाख 19 हजार 400 रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि, दो युवक एक स्कूटी में सवार होकर अवैध शराब लेकर नंदकड्डी की ओर से जालबांधा जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने शनिमंदिर चौक शेरगढ़ के पास नाकाबंदी कर उन्हें रोका गया। इसके बाद स्कूटी की तलाशी ली जिसमें से 60 नग गोवा अंग्रेजी व्हिस्क, 90 नग शोले देशी शराब, एक मोबाइल बरामद किया गया। कुल जब्ती समान की कीमत 1 लाख 19 हजार 400 रूपए बताई जा रही है।

दोनों आरोपियों पर पूर्व में है केस दर्ज 

स्कूटी सवार युवकों की पहचान धनराज बंजारे उर्फ पवनतरा, अजय के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि, वे संतोष सोनवान के कहने पर मजदूरी में शराब की ढुलाई और बिक्री करते थे। संतोष स्थानीय भट्टियों से शराब मंगवाकर इनसे बिक्री कराता था। वैध लाइसेंस नहीं दिखाने पर तीनों आरोपियों पर धारा 34 (2), 42 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और 111(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं धनराज और अजय पर पूर्व में भी खैरागढ़ थाने में आबकारी, जुआ, शांति भंग, मारपीट आदि के कई मामले दर्ज हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *