नाबालिग को बिस्किट का लालच देकर ढोंगी बाबाओं ने किया बोरे में भरने का प्रयास, बच्चा चोर गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग  : त्योहारी सीजन में बच्चा चोर गिरोह भी पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी बीच दुर्ग जिले से बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है,दोनों ही बाबा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास बाबा के भेष में दो व्यक्ति बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए, आस पास के लोगों की भी नजर दोनों पर पड़ गई, आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच पुलिस ने दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया।

खुर्सीपार के गणेश मंदिर के पास बाबा के भेष में भगवा वस्त्र पहने दो व्यक्ति सड़क से गुजर रहे एक करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट दे रहे थे, बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया, तो दोनों उसे बोरे में भरने का प्रयास करने लगे, तो बच्चा चिल्लाने लगा बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए, बाबा भेषधारी दोनों वहां से भाग गए, तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों बाबा भेषधारी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों ही बाबा मध्य प्रदेश के शहडोल और कटनी के रहने वाले हैं। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस दोनों बाबाओं से पूछताछ की जा रही है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *