शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वह अलग अंदाज में नजर आए. वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक जनसभा में उन्होंने महिला को गुटखा खाते हुए देख लिया. इसके बाद महिला से गुटखा न खाने की अपील करते हुए गुटखा का पैकेट मांग लिया. साथ ही कहा कि दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली, मुस्कुराओ. उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो भी सामने आया है.
सिंधिया का अनोखा अंदाज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खनियाधाना में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान उनका एक अनोखा और दिल छू लेने वाला अंदाज सबको देखने को मिला, जिसने जनसभा का माहौल हल्का कर दिया.
‘गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया’
कार्यक्रम के दौरान जब सिंधिया जनता को संबोधित कर रहे थे तब उनकी नजर एक महिला पर पड़ी, जो गुटखा खा रही थी. ऐसे में सिंधिया ने मुस्कराते हुए कहा- ‘गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया!’ उन्होंने महिला को मुस्कराने और स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए आगे कहा- ‘मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले लr. खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी.’
इसके बाद उन्होंने महिला से गुटखा का पैकेट लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. साथ ही इस पैकेट को फेंकने के लिए कहा और महिला से अपील की कि वह अब से गुटखा न खाएं.
शौकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस बीच वह पिछोर खनियाधाना क्षेत्र का भ्रमण करने भी पहुंचे. यहां ग्राम वीरा और रजावन पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में ग्राम वीरा के तीन युवाओं की मृत्यु हो गई थी.
ऐसे में सिंधिया ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और कहा कि यह परिवार के लिए अत्यंत कठिन समय है. शासन-प्रशासन उनके साथ है. वह परिवारजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं. इसके बाद खनियाधाना के ग्राम रजावन पहुंचकर नाव के डूबने से हुई घटना में मृतक 7 लोगों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.