नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने एक भी मैच में अबतक हार का सामना नहीं किया है।
फाइनल मैच में भी भारतीय टीम अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहेगी और तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया 20 साल पहले विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। बता दें कि साल 2003 विश्व कप और 2023 विश्व कप फाइनल की कई चौंकाने वाली समानताएं सामने आई है। आइए एक नजर डालते हैं इन पर।
World Cup 2003 और 2023 में बहुत आश्चर्यजनक समानताएं
- 2003 की तरह 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया बनीं फाइनलिस्ट टीमें
20 साल पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। अब 2023 में एक बार फिर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल का टिकट हासिल किया। हालांकि, 2003 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन अब भारतीय टीम ये विश्व कप जीतने की दावेदार मानी जा रही है।
2.लगातार 10 मैचों में जीत
बता दें कि 2003 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का शानदार परफॉर्म था। कंगारू टीम ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया था और अजेय रहते हुए ही विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। ठीक ऐसा ही 2023 में इस बार भारतीय टीम ने कर दिखाया। भारत ने लगातार 10 मैचों में जीत के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम भी अजेय रहते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनती है या नहीं?
- 20 साल बाद भी टीम में ‘राहुल’ को मिली ये जिम्मेदारी
2003 विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने फुलटाइम विकेटकीपर की गैरमौजूदगी में ये भूमिका निभाई थी। ठीक वैसे ही इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को भारत के लिए गल्व्स पहने पड़े। केएल राहुल सिर्फ कीपिंग ही नहीं, ब्लकि बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं। राहुल ने इस विश्व कप में अबतक 10 मैचों में अब तक 386 रन बना चुके हैं।
- भारतीय बल्लेबाज नंबर 1 पर मौजूद
विश्व कप 2003 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम था, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 673 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने साल 2023 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा (711) रन बना लिए हैं।
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल
साल 2003 की तरह ही विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हो रहा है। साल 2003 में भारतीय टीम अगर विश्व कप का फाइनल मैच जीत जाता तो वह अपना तीसरा खिताब हासिल कर लेता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में विश्व कप का खिताब तीसरी बार जीता था। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाहें 20 साल पुराना बदला लेने के साथ ही विश्व कप में तीसरा खिताब जीतने पर होगी।