बलरामपुर-रामानुजगंज जिले हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने किया ध्वजारोहण 

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान

रायपुर| बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम वाचन किया।

संसदीय सचिव ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। संदेश वाचन पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और उत्साह  के प्रतीक के रूप में आकाश में गुब्बारे छोड़े गये। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, महिला पुलिस बल की सशस्त्र टुकडियांे द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा राष्ट्रपति की जय के नारे लगाये गये।

संसदीय सचिव ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने मार्च पास्ट के विजेताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। जिला स्तर पर उत्कृष्ट गौठान के रूप में गौठान प्रबंधक समिति सामरी को 25 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया।    इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, नगर पालिका बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी और नागरिकगण मौजूद थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *