कोण्डागांव जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया ध्वजारोहण , शहीदों के परिजनों को किया सम्मान
रायपुर| देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज कोण्डागांव नगर के विकास नगर स्टेडियम मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं तिरगें गुब्बारों को उड़ाया गया। वहीं मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेना और राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 9 प्लाटून द्वारा उत्साह के साथ मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री निषाद द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम जारी स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया। समारोह मंे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में हुए शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में वित्तीय समावेशन,  समूह गठन एवं जैविक खेती की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए क्रमशः संतोषी नायक, हेमंती नाग और सीमा मरकाम को नकद सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं उत्कृष्ट गौठान डुडेंरापाल के लिए 25 हजार रूपये की नकद सम्मान निधि सरपंच श्री लिलेश्वर मरकाम एवं गौठान समिति अध्यक्ष श्री पतिराम मण्डावी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल और क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं पंचायत पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *