बागेश्वर धाम में बनेगा भारत का पहला हिंदू ग्राम, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रखी आधारशिला, दो साल में बनकर होगा तैयार

Featured Latest मध्यप्रदेश

छतरपुर : भारत का पहला हिंदू ग्राम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में बनने जा रहा है. गुरुवार को बाबा बागेश्वर ने इसके लिए भूमिपूजन किया. ये हिंदू ग्राम दो साल में बनकर तैयार होगा.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले ‘हिन्दू ग्राम’ के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कन्यापूजन करते हुए आधारशिला रखी. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनाने के बाद हिन्दू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा. तब कहीं जाकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी.

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिन्दू ग्राम की आधारशिला रखने के बाद अपने उद्बोधन में बताया कि धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म एवं सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी. इस जमीन में भवन निर्माण होंगे. यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं. यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो बहिनों ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कराई.

खरीद-बिक्री पर रहेगी रोक

बागेश्वर धाम में हिंदू ग्राम में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे. वे जिस मकान में रहेंगे उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा. इसके पीछे की वजह यह है कि विधर्मी लोभ-लालच देकर किसी भी स्तर पर जाकर किसी भी कीमत पर मकान खरीदने के प्रयास करते हैं. अक्सर ऐसा देखने में भी आता है कि लालच में आकर लोग धर्मविरोधी ताकतों के सामने खुद को सरेंडर कर देते हैं. इसलिए बागेश्वर धाम का हिन्दू ग्राम क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *