रायपुर : रायपुर जिले के तिल्दा विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम मांदीडीह निवासी श्री आत्मा राम मनहरे ने इंदिरा वृद्धावस्था पेंशन योजना को अपना जीवन संबल बताया है। वे वर्षों से इस योजना के लाभार्थी हैं और इस योजना से उन्हें नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।
श्री मनहरे ने बताया कि वृद्धावस्था में आय के अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण यह पेंशन उनके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है। पेंशन की राशि से वे अपनी दैनिक आवश्यकताएं पूरी कर लेते हैं और जीवनयापन में उन्हें सहूलियत मिल रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस जनकल्याणकारी योजना का उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। श्री मनहरे ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस पेंशन योजना से उन्हें आत्मनिर्भरता और सम्मान की अनुभूति होती है।
यह योजना उन हजारों बुजुर्गों के लिए आशा की किरण बनकर आई है, जो जीवन की संध्या में आर्थिक सुरक्षा की तलाश में रहते हैं। श्री मनहरे के बेटे ने बताया कि उनके पिता पिछले कई महीनों से इस योजना का लाभ मिल रहा है। उनके बेटे बताते है की पिताजी इस पैसे से अपने इलाज के लिए दवाई खरीदते है और सब्जी लेते है। यह थोड़ी सी मदद उनके परिवार के लिए बड़ी राहत बन गई है।
श्री मनहरे के बेटे तुलसी राम मनहरे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों को इसका लाभ लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु के ऐसे वृद्धजन, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें 500 प्रतिमाह तथा 80 एवं अधिक उम्र के वृद्धजनों को 650 रूपये की पेंशन राशि दी जाती है।