उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

जयंती के अवसर पर कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर : वाणिज्य उद्योग और श्रममंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर जिले समेत प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि महान संत बाबा गुरू घासीदास ने सामाजिक, आर्थिक, शोषण तथा जातिवाद,  अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाकर मनखे-मनखे एक समान है का संदेश दिया।

देवांगन ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले बाबा गुरू घासीदास शांति, सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। समाज को नई दिशा प्रदान करने में उनका अतुलनीय योगदान है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है और अनुकरणीय है। केबिनेट मंत्री श्री देवांगन गुरुवार 18 दिसम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे बालको नगर एवं  शाम 4.45 बजे कोरबा के टी पी नगर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *