छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर लोगों को दी गई योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

गौरेला पेंड्रा मरवाही| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
गौरव दिवस पर जनपद पंचायत मरवाही के बंसीताल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा नगर पंचायत पेंड्रा, ग्राम पंचायत कुदरी, सोबचरवार, नवागांव, धोबहर, मुरमुर, गिरारी, तिलोरा, डाहिबहरा, आमाडांड, बढावनडाड, जोगीसार, गांगपुर, वन परिक्षेत्र पेंड्रा के लघु वनोपज समिति अमारू-पीथमपुर एवं दानी कुंडी सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्साह से छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *