रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के माना में किया गया। इसमें रायपुर पुलिस के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने पिस्टल की अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर तीन गोल्ड मेडल जीते है। बता दें कि हाल ही में 15 अगस्त को वैभव मिश्रा को दंतेवाड़ा में हुए नक्सल मुठभेड़ के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से भी नवाजा गया था। ये वही वैभव मिश्रा जिन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए फायरिंग करते हुए नक्सलियों में भी दहशत पैदा कर दी थी। और अपनी बहादुरी का परिचय दिया था।
वैभव ने 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर), 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (एनआर) और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल (एनआर) में चैंपियनशिप रहे। उक्त पिस्टल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में के तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ताइक्वांडो एक ऐसा उम्दा खेल है, जिसे युवाए बच्चे और बड़े ही नहीं, महिलाएं और युवतियां भी पसंद करती हैं। इस खेल में हम शक्ति के सदुपयोग की विधि सिखाते हैं, ताकि बच्चे और खासकर बेटियां विपरीत स्थिति का सामना करने के काबिल बन सकें। आप स्वयं इस खेल से जुड़कर देखिए और बच्चों को भी जोड़िएए जीवन सेहत से भरपूर बन जाएगा। यह बातें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने 19वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कही।
उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल जनवरी-2024 में सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है। सिंहदेव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य और विशाल रूप से कराया जाएगा। अग्रवाल पब्लिक स्कूल नया रायपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के ओवरआल चैंपियन का खिताब कोरबा टीम ने जीता। दुर्ग की टीम उप-विजेता रही। सब जूनियर में भी चैंपियन का खिताब कोरबा जिले ने जीता। उप-विजेता बिलासपुर रही। सीनियर वर्ग में रायपुर विजेता और उप-विजेता बिलासपुर की टीम रही। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कोरबा, रायपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, सुकमा, दुर्ग, सक्ती, नारायणपुर, रायगढ़, धमतरी, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, शक्ति, महासमुंद के खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।