आस्था विद्या मंदिर जावंगा में इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Featured Latest छत्तीसगढ़ प्रदेश

प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला समेत सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों के बच्चें व शिक्षक शामिल हुए

गीदम/दंतेवाड़ा| विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष 2021-22 के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता दंतेवाड़ा जिला के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दंतेवाड़ा जिला से 128 प्रतिभागी, सुकमा जिला से 91 प्रतिभागी, बीजापुर जिला से 51 प्रतिभागी एवं नारायणपुर जिला से 27 प्रतिभागी शामिल हुए। भारत सरकार की इंस्पायर योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के विज्ञान और सामाजिक उपयोगिता के लिए मौलिक नवाचार विचारो को प्राप्त करके उनकी रचनात्मक व नवीनतम सोच को आगे बढ़ाना है। इस वर्ष-नामांकन में पुरे भारत में छत्तीसगढ़ का चैथा स्थान रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य छबिंद्र कर्मा ने बच्चों द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट मॉडल को अवलोकन करते हुए प्रोत्साहन किया तथा नई ऊर्जा से जिला व राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, जावंगा सरपंच आरती कोवासी, पूर्व सरपंच बोमडा राम कोवासी, गीदम जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका, सरपंच बड़े पनेडा राम पाल वेक, एनआईएफ इंजीनियर स्वराज परिडा ने प्रदर्शनी में मॉडल को देख कर कहा कि दंतेवाड़ा जिला एवं छत्तीसगढ़ में नवाचार की कमी नहीं है, बाल वैज्ञानिकों के नया आविष्कारों से लोगों का दैनिक जीवन के कार्य सुलभ होंगे।

दंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, इंस्पायर अवार्ड जिला नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का पर्यवेक्ष कर दिशा निर्देश दिए। बहुत ही गर्व की बात है की दंतेवाडा जिले से बचेली के छात्र भरत एवं गीदम के छात्रा इंदु मानिकपुरी को नवाचार हेतु डॉ अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड से तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीड़ियम स्कूल जावंगा के छात्र सागर भास्कर एवं चिलनार के छात्रा लक्केे ने राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी न्यू दिल्ली में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एपीसी राजेन्द्र पांडेय, केसव सिंह,  डीएनओ देवेन्द्र सोनी, आस्था प्राचार्य गोपाल पांडेय, सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सर्व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, सर्व खंड स्रोत समन्वयक, सर्व संकुल समन्वयक, प्रोजेक्ट विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ, लेखापाल मनीष साहू, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, मनीष कर्मा शिक्षक शिक्षिका ने कार्यक्रम उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *