बिलासपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी प्रदीप कुमार, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, सीपत एनटीपीसी में ठेकेदार के अधीन फिटर का काम करता था। इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर सीपत क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
आरोपी ने शादी का वादा कर युवती का शारीरिक शोषण किया, लेकिन जब युवती ने विवाह का प्रस्ताव रखा, तो वह अपने वादे से मुकर गया और अचानक बिहार भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम बिहार के बाथना गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आए इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।