स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान : मूर्तियों पर कालिख पोतने वाला निकला पूर्व सरपंच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार। जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना रहा था, वहीं बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जरवे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अपमान कर गांव को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में स्थापित सेनानियों की प्रतिमाओं पर 17 अगस्त की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी थी, साथ ही भवन पर लगी नेमप्लेट पर भी पेंट से कालिख लगाई गई थी। घटना की जानकारी सुबह होते ही ग्रामीणों एवं समाजजनों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग भवन पर इकट्ठा हो गए।

पलारी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह शर्मनाक कृत्य करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का ही पूर्व सरपंच, नेतराम साहू उर्फ नेता निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर के पास ही यह सामाजिक भवन एवं सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित थीं, जिसे लेकर वह मन ही मन नाराज रहता था।

इन आरोपों के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों एवं समाजजनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *