अंतरराज्यीय मवेशी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अंबिकापुर : सरगुजा जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय मवेशी चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 6 मवेशी, 3 पिकअप वाहन और 12,750 रुपये नगद जब्त किए हैं। जप्त माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मवेशियों को झारखंड ले जाकर तस्करी करते थे। इनमें से कई आरोपी पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में शामिल रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रनपुरखुर्द से आरोपियों को पकड़ा, मौके से तीन वाहन और मवेशी बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों में अजहर खान और जुनैद आलम शामिल हैं, जिन पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस आरोपियों को जेल भेजकर आगे की जांच में जुट गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *