अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 15 आरोपी कीमती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस ने IPL 2025 क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गोवा से यह सट्टा चला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8,15,000 रूपए कीमती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त करने साथ ही उनके बैंक खातों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

आरोपियों द्वारा ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे पैनलों के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा संचालित किया जा रहा था. गिरोह के सदस्य देशभर के कई शहरों में वितरित लॉगिन आईडी से काम कर रहे थे और गोवा को ऑपरेशनल मुख्यालय बनाकर सट्टा कारोबार चला रहे थे.

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को सट्टा संचालन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद अपराध क्रमांक 288/2025, धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. तकनीकी विश्लेषण के बाद जब पुष्टि हुई कि सभी आरोपी गोवा से ऑपरेट कर रहे हैं, तब साइबर सेल और भाटापारा थाना की टीम ने संयुक्त रूप से गोवा के बोगमालो क्षेत्र में छापा मारा.

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

छापेमारी के दौरान सभी 15 आरोपी मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से लाइव आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस ने इनके पास से ₹8,15,000 मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कई बैंक खातों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. प्राथमिक जांच में इन खातों से करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सामने आए हैं.

कई राज्यों से जुड़े आरोपी

पुलिस के अनुसार, इस सट्टा नेटवर्क के आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से हैं. इनमें  अमन देवांगन – दुर्ग, छ.ग. गौरव पांडे – रीवा, म.प्र. चंद्रशेखर चौबे – रायपुर, छ.ग. एजाज शेख – शोलापुर, म.हा. दीपक सबलानी – भाटापारा, छ.ग. सौरभ शुक्ला – भिलाई, छ.ग. अर्पित जैन – दुर्ग, छ.ग. फैजान खान – नागपुर, छ.ग. जेसन स्टेनिसलास – नागपुर, छ.ग. प्रदीप यादव – दुर्ग, छ.ग. मनीष पाटिल – अमरावती, म.हा. फुरकान अहमद – अमरावती, म.हा. एहसान अली – भदोही, उप्र अनुराग तिवारी – सुल्तानपुर, उप्र कपिल हबलानी – भाटापारा, छ.ग. के नाम शामिल है| पुलिस ने कहा है कि अब बैंक खातों और डिजिटल डिवाइसेज की डीप फॉरेंसिक जांच की जाएगी. सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य संभावित लिंक और वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल की जा रही है

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *